केदारनाथ यात्रा: डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, समय से कार्य पूर्ण न होने पर होगी कानूनी कार्यवाही

Please Share

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा से पूर्व सडक, पेयजल, सफाई स्वास्थ्य व यातायात व्यवस्था सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए डीएम ने कुण्ड तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एनएच को स्पष्ट निर्देश दिये कि, 25 अप्रैल तक मार्ग को व्यवस्थित कर लें, जिससे तीर्थ यात्रियों को दिक्कतें न हो सकें। डीएम ने साफ तौर पर अधिकारियों को हिदायत दी कि, कार्यों की प्रगति में ढिलाई हुई तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि, मार्ग पर जहां कटिंग हुई है वहां से बोल्डर व मलबा तत्काल हटाया जाय और ब्लैक टापिंग का कार्य तेजी से किया जाय। साथ ही डेंजर जोनों का ट्रीटमेंट शीघ्र किया जाय, जिससे यात्रा सुरक्षित बनी रहे। उन्होंने  पेयजल विभाग को भी निर्देशित किया कि, प्रमुख स्थानों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था मुहैया हो, इसके लिए शीघ्र ही कार्यों को अंतिम रुप दिया जाय, जिससे यात्रा के दौरान अव्यवस्था का माहौल ना हो। इसके अलावा रुद्रप्रयाग बाईपास से कुण्ड तक हुए निरीक्षण में डीएम ने सभी विभागों को नियत समय पर कार्यों को पूर्ण करने की सख्त  हिदायत दी।

You May Also Like