केदारनाथ यात्रा ने इस बार पीछे छोड़े अब तक के सारे पुराने रिकॉर्ड

Please Share

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा फिर से जोर पकडने लगी है। इस बार यात्रा ने अभी तक के पुराने सारे रिकार्डों को पीछे छोड दिया है। अभी तक 7 लाख 3 हजार 727 तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इससे पूर्व यह आंकडा पांच लाख तक रहता था। और अभी भी कपाट बन्द होने में तीन सप्ताह का समय बाकी है तो, कयास लगाये जा रहे हैं कि दर्शनार्थियों की संख्या बढेगी।

वर्ष 2013 की आपदा के बाद यात्रा काफी कम हो गयी थी, मगर इस बार यात्रा के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गये हैं। वहीं तुंगनाथ धाम में भी 28 हजार 516 व मद्महेश्वर धाम में 3 हजार 181 तीर्थयात्री पहुंचे। वहीं जनपद का पुलिस प्रशासन यात्रा के व्यवस्थित संचालन के लिए फिर से जुट गया है। दर्शनार्थियों की बढती हुई संख्या को देखते हुए सभी पडावों पर पुलिस ड्यूटियां बढ़ा दी गई हैं। बता दें कि कपाट भैया दूज के मौके पर बंद होने हैं।

You May Also Like