काठगोदाम-देहरादून चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश..

Please Share

नैनीताल: हाईकोर्ट ने रेलवे को निर्देश दिए हैं कि, काठगोदाम से देहरादून चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय सारिणी बदलकर काठगोदाम से देहरादून शाम को 5 बजे और देहरादून से काठगोदाम के लिए सुबह 5 बजे करने पर विचार करने को कहा है। इसके साथ ही नैनीदून जनशताब्दी को रविवार व गुरुवार के दिन भी चालू करने पर भी विचार करने को भी कहा।

अधिवक्ता पंकज मिगलानी ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि, काठगोदाम व देहरादून के रेलवे स्टेशनों की बहुत खराब दुर्दशा है। प्लेट फार्म गंदगी से भरा पड़ा है, सफाई की प्रोपर व्यवस्था नही है, रेलवे कोच भी गंदगी से भरे पड़े हैं, कोचों में खाने व सोने की उचित व्यवस्था भी नही है। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि यह हाईकोर्ट व राजधानी को जोड़ने वाला मुख्य साधन है। अधिकतर लोग अपने कामो के लिए हाईकोर्ट व राजधानी आते जाते है। परन्तु रेल का समय ठीक नही होने के कारण अधिकांश समय यात्रा में व्यत्तित हो जाता है। पक्षो की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खण्डपीठ ने रेलवे को निर्देश दिए है।

You May Also Like