कश्यप समाज व बजरंग दल ने की बरेली हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग

Please Share

हरिद्वार: थाना मंगलोर क्षेत्रांतर्गत बरेली में हुए हत्याकांड के विरोध में आज कश्यप धर्मशाला पर कश्यप समाज के आह्वान पर  एक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे बजरंग दल और कश्यप दल सहित कई संगठनो के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गोली कांड के दोषी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी देने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने मंगलौर पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई ना करने पर कोतवाल को बर्खास्त करने की भी मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मंगलौर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान अजीतपुर के ग्राम प्रधान मायाराम कश्यप ने कहा कि हम इस दुस्साहिक घटना की घोर निंदा करते हैं और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हैं। इस दौरान कश्यप दल के अध्यक्ष अरुण कश्यप ने कहा कि अगर शीघ्र ही लिब्बरहेडी के सभी दोषियो की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई ना की गई तो कश्यप समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेगा। वहीं बजरंग दल के जिला सहसंयोजक जिवेंद्र तौमर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पूरे हिंदू समाज पर आघात हैं।

You May Also Like