कर्नाटक में खूब पड़ रहे वोट, अनिल कूंबले और द्रविड़ी ने भी डाला वोट

Please Share

बेंगलुरु: तीन महीने से अधिक समय तक चले चुनाव अभियान के बाद शनिवार को कर्नाटक में त्रिकोणीय मुकाबले में नई सरकार चुनने के लिए मतदान जारी है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे और 15 मई को मतगणना होगी। सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। सुबह 9 बजे तक 10.6 फीसदी मतदान हो चुका था। बेंगलुरु में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी अपना वोट डाला। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने वोट डालने के बाद की फोटो ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, हमने वोट डाला, क्या आपने मतदान किया।

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस.येदियुरप्पा ने शिमोगा के शिकरपुर पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने पुत्तुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने से पहले मीडिया से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, श्आज बहुत शुभ दिन है। हर किसी को बाहर आकर वोट देना चाहिए। कोंग्रेस पार्टी के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया ने भी वोट डालने के बाद लोगों से अधिक-अधिक संख्या में आकर वोट करने की अपील की है।

You May Also Like