कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल अगले पड़ाव बुंदी के लिए हुआ रवाना

Please Share

पिथौरागढ़: 12 जून से शुरु हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल गुरूवार सुबह 5 बजे आधार शिविर धारचूला से पैदल पडाव बुंदी के लिये रवाना हुआ। धारचूला में सेना के कुमांउ स्काउट ग्राउंड में यात्रियों का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद ये दल अगले पडाव बुंदी के लिये रवाना हुआ।

इस दल के यात्री नंजग तक छोटी गाड़ी से 42 किलोमीटर की यात्रा करेगें और इसके बाद यात्रा के पहले पैदल पढाव बुंदी तक पहुंचने के लिये 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा भी करेंगे। इसके बाद ये दल शुक्रवार को गुंजी के लिये रवाना होगा। बता दें कि इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा में 14 राज्यों के कुल 59 यात्री शामिल हैं, जिनमें 17 महिलाऐं और 42 पुरुष शामिल है। इस दल में दिल्ली के 14, उत्तर प्रदेश से 11, राजस्थान से 7, महाराष्ट से 5, हरियाणा से 4, छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 3-3, उत्तराखंड, गुजरात और केरल से2-2, चण्डीगढ, कर्नाटक और तेलंगाना से 1-1 यात्री शामिल है।

You May Also Like