खटीमा में केंद्रीय विद्यालय की सौगात, जल्द होंगी कक्षाएं संचालित

Please Share

खटीमा: सीमान्त क्षेत्र खटीमा के बच्चों का जल्द ही केंद्रीय विद्यालय में पड़ने का सपना सच होने जा रहा है। मंगलवार को खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के ग्राम बंड़ीया में केंद्रीय विद्यालय के भवन का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान  पुष्कर सिंह धामी ने जल्द से जल्द स्थानीय लोगों से केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं के संचालित होने की बात कही। बता दें कि साल 2017 में केंद्र सरकार द्वारा खटीमा में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर सैद्धान्तिक सहमति मिल गई थी, जिसके बाद केंद्रीय विद्यालय द्वारा स्कूल संचालित करने के लिए भवन की मांग की गई थी। और अब जाकर सांसद निधि के 20 लाख रुपये की राशी से खटीमा के बंडीया ग्राम में इंटर कॉलेज के पुराने भवन का सौन्दर्यकरण किया गया।

 

You May Also Like