काशी पहुंच रहे पीएम मोदी, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद गंगा आरती में होंगे शामिल

Please Share

वाराणसी। प्रचंड जीत और काशी में दोबारा सांसद बनने के बाद 27 मई को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करने काशी आ रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। इस जानकारी के बाद काशी की जनता और यहां के भाजपा संगठन में तैयारियां जोरों पर हैं। माना जा रहा है प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ एक रोड शो करेंगे और मां गंगा को भी प्रणाम करेंगे। वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अब जहां बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। वहीं उनके खास स्वागत के लिए भी भाजपा की वाराणसी इकाई के लोग तैयार हो चुके हैं। बीजेपी के काशी प्रान्त के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम के काशी आगमन की सूचना में ही काशी की जनता सड़कों पर उतर आती है।

वहीं, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने बताया कि इस दौरे पर भी पीएम अपने काशी की जनता से किया हुआ वादा निभाने के लिए आ रहे हैं। जिसमे उन्हें बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा और मां गंगा का आशीर्वाद लेना शामिल है। इसके अलावा जब पीएम काशी आएंगे तो उनका रोड शो भी हो सकता है। क्योंकि यहां की जनता उनके स्वागत के लिए खुद ब खुद सड़कों पर आ जाती है।  दरसअल, 2019 की लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कराने के बाद यह दौरा पीएम का अपने संसदीय क्षेत्र में पहला दौरा है। जिसकी जानकारी खुद आप पीएम मोदी में ट्वीट करके दी है। पीएम काशी की जनता से मिलने बनारस आएंगे। इसके पहले भी 2014 में पीएम ने काशी से पहली बार चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आए थे और काशी की जनता को उन्होंने अपनी जीत के लिए आभार भी व्यक्त किया था। इस दौरे पर प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया था और उसके बाद गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।

You May Also Like