जस्टिस जोसेफ की वरिष्ठता घटाने से सुप्रीम कोर्ट के कई जज नाराज, सीजेआई से करेंगे मुलाकात

Please Share

नई दिल्ली: उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के.एम. जोसेफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए जाने के बाद भी विवाद थमता नहीं दिख रहा है। दरअसल केंद्र सरकार ने जस्टिस जोसेफ की वरिष्ठता घटा दी है, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के कई जज और यहां तक कि कॉलेजियम के कुछ सदस्य भी नाराज हैं। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज और कॉलेजियम के सदस्य चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा से सोमवार को मुलाकात करेंगे। इस दौरान ये लोग सीजेआई के सामने इस फैसले को लेकर अपनी असंतुष्टि जाहिर करेंगे।

बता दें कि केंद्र ने सरकार की अधिसूचना में जस्टिस जोसेफ का नाम उनके साथ सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए दो अन्य जजों जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनीत सरन के बाद रखा है। इससे जस्टिस जोसेफ के सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनने और किसी पीठ की अध्यक्षता करने की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा ये जज सीजेआई मिश्रा से शपथ ग्रहण समारोह से पहले इस मामले में सुधारात्मक कदम उठाने की मांग भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए तीनों जज मंगलवार को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों का कहना है कि इस मुद्दे पर वे भी सीजेआई से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि जस्टिस जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट भेजे जाने के फैसले को लेकर पिछले छह महीने से कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच एक टकराव देखने को मिल रहा था।

You May Also Like