जंगल काटकर बिल्डिंग निर्माण कार्य शुरू, एमडीडीए को कार्यवाही करने के लिए नहीं मिला पता!

Please Share

देहरादून: दून के राजपुर रोड स्थित जोड़ी गाँव में हरे-भरे जंगलों को काटकर कंक्रीट के जंगल खड़े कर दिए गये, लेकिन एमडीडीए के संज्ञान में बात होने के बावजूद मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई।

बता दें कि, यहाँ भू-माफिया द्वारा एक बड़े क्षेत्र पर हरे पेड़ों पर आरियां चलाई गई, इतना ही नहीं माफिया ने बरसाती पानी की निकासी के लिए बने नाले पर भी दीवार खड़ी कर नाले को पाट दिया। वहीं जब पूर्व में हैलो उत्तराखंड न्यूज़ ने एमडीडीए से इस बाबत सवाल किया तो, तब एमडीडीए द्वारा मामले में जाँच कर कार्यवाही की बात कही गई। लेकिन तब से लेकर अब तक यहाँ बिल्डिंगों का निर्माण कार्य भी शुरू कर लिया गया और एमडीडीए अभी तक बेसुध पडा हुआ है।

वहीं मामले में जब एमडीडीए से कार्यवाही के संबध में पूछा गया तो जगह का पता न होने की बात सामने आई। ऐसे में राजधानी देहरादून में प्रशासन और सरकार के नाक के नीचे इस तरह माफिया द्वारा हरे पेड़ों पर आरियां चलाकर बिल्डिंगें खड़ी करना कई सवाल खड़े करता है।

You May Also Like