जिला स्तरीय संस्कृत महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Please Share
बागेश्वर: बागेश्वर में जिला स्तरीय संस्कृत महोत्सव में जिले के तीनों ब्लॉकों सहित कई स्कूलों में प्रतिभाग किया इस महोत्सव में संस्कृत नृत्यनाटक, संस्कृत समूहगानआशु भाषणवाद-विवाद व श्लोकोच्चारण सहित कुल प्रतियोगिता आयोजित की गई। यहाँ जिला स्तर से प्रथम निकलने के बाद वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हरीद्वार में प्रतिभाग करेंगे।
वहीँ संस्कृत महोत्सव संयोजक ने विश्व में संस्कृत को आज वैज्ञानिक भाषा बताते हुए कहा कि, यह सिर्फ भाषा ही नही बल्कि संस्कार व विचारधारा हैं। अपनी पहचान को बचाने का प्रयास मिलकर करना होगा। साथ ही कहा कि, संस्कृत भाषा समृद्ध है। संस्कृत प्रचीनतम व सभी भाषाओं की जननी हैं।

You May Also Like