जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

Please Share

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के पहले साल में 45 विकेट लेकर इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोषी के नाम था। दिलीप ने 1979 में अपने टेस्ट क्रिकेट के पहले साल में 40 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने 1996 में 37 विकेट चटकाए थे। चौथे नंबर पर हैं नरेंद्र हिरवानी जिन्होंने 1988 में 36 विकेट लिए थे। इसके अलावा एस श्रीसंत ने 2006 में 35 विकेट लिए थे।

बता दें कि बुमराह ने शुक्रवार को मेलबर्न में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 6 विकेट चटकाए। जिसमें उन्होंने मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, टिम पैन, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हैरिस को इशांत के हाथों कैच आउट कराया। मार्श को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर हेड को खतरनाक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया, फिर लियोन को एलबीडब्ल्यू और हेजलवुड को क्लीन बोल्ड किया।

You May Also Like