मंगलवार से शुरू हो रहा झंडा मेला, देश-विदेश से संगतें पहुंची देहरादून

Please Share

देहरादून: मंगलवार से शुरू होने वाले झंडे मेले में सोमवार से ही दरबार साहिब में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। हजारों श्रद्धालु झंडे जी के दर्शन के लिए देहरादून पहुंचे हैं। रविवार से ही देश एवं विदेश से संगतें देहरादून पहुंची। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास महाराज की भी एक झलक पाने को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।

मंगलवार को झंडे जी को उतारने और फिर चढ़ाने के साथ ही झंडे मेले का शुभारंभ होगा। सौ फुट ऊंचे झंडे पर मंगलवार को 41 सादे गिलाफ, 21 सनील के गिलाफ और एक दर्शनीय गिलाफ चढ़ाया जाएगा। हालांकि सोमवार से ही दरबार साहिब में गुरु महाराज के जयकारों की गूंज सुनाई दी। साथ ही इस दौरान झंडे जी की परिक्रमा भी श्रद्धालुओं द्वारा की गई। दरबार साहिब की साज-सज्जा का काम लगभग पूरा हो चुका है।

You May Also Like

Leave a Reply