जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आठ आतंकियों को किया ढेर, 12 सुरक्षाकर्मी घायल

Please Share

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में आठ आतंकवादीयों को ढेर कर दिया। मारे गए 8 आतंकवादियों में से तीन पाकिस्तानी थे। इनमें तीन आतंकी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जम्मू से करीब 30 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली इलाके के साथ सटे जंगलों में 33 घंटे चले ऑपरेशन के बाद मारे गए। ये तीनों जैश के पाकिस्तानी आतंकी थे। इस मुठभेड़ में नगरोटा के पुलिस उपाधीक्षक समेत 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोपोर मुठभेड़ में 2 और एलओसी से सटे केरन सेक्टर में 3 आतंकियों को मार गिराया।

जानकारी के मुताबिक घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबल रियासी जिले के ककरियाल इलाके में एक घर के नजदीक पहुंच गये और आतंकवादियों की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान सीआरपीएफ, पुलिस और सेना के जवानों के साथ सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने जेईएम के 3 आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बुधवार को अभियान शुरू किया जिसमें ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया। आतंकवादियों का पता चलने के बाद इन पर हमला करने से पहले ग्रामीणों से इलाके को खाली करवा दिया गया।

You May Also Like