जलियांवाला बाग कांड की 100 वीं बरसी पर राहुल गांधी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Please Share

अमृतसर: अमृतसर के जलियांवाला बाग में अंग्रेजों द्वारा किए गए नरसंहार को आज शनिवार को पूरे सौ साल पूरे हो चुके हैं और वह इसी मौके पर देश भर में कई कार्यक्रम करे जा रहे हैं। जलियावाला बाग कांड को 100 साल होने से कुछ दिन पूर्व ही ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर थेरेसा मे ने इसको लेकर माफी भी मांगी थी। राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे और जलियावाला बाग कांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के राज्यपाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

राहुल गांधी शुक्रवार को देर रात ही अमृतसर पहुंच गए थे और वहां उन्होंने श्री अकाल तख्त गोल्डन टेंपल में माथा टेका। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके साथ रहे। आज से ठीक 100 साल पहले 13 अप्रैल 1819 में बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग में बाग में करीब 15 से 20000 लोग इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान ब्रिटिश सरकार के जनरल डायर ने लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उस गोलीबारी में कई लोगों की जानें चली गई थी। आज उस काले दिन को 100 साल पूरे हो गए हैं।

You May Also Like