जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

Please Share

खटीमा: मूसलाधार बारिश इन दिनों पहाड़ी इलाकों में लगातार अपना कहर बरपा रही है। भारी बारिश के कारण कई जगह पर काफी नुकसान पहुंचा है जिसने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। देर रात से लगातार हो रही बारिश से सीमांत क्षेत्र खटीमा में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खटीमा के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। यहां भारी बारिश के कारण नालियां और नाले ओवरफ्लो हो गए है, जिससे पानी सड़कों पर आ गया है। यहां लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

वहीं खटीमा नगर निगम की ईओ कमला पांडेय ने बताया कि स्थानीय प्रशासन सुबह से ही जेसीबी और सफाई कर्मचारी लेकर पानी की निकासी में जुटा हुआ है। जेसीबी से बंद नाले और नालियां खोली जा रही है। सफाई कर्मचारी नालियों में उतर कर नालियां साफ करने में जुट गये है ताकि पानी की निकासी हो सके व नगर की जनता को जलभराव की स्थिति से राहत मिल सके। बहरहाल, इस स्थिती से प्रशासन के दावों की पोल तो खुलती नजर आ रही है। प्रशासन ने अगर पहले नदी नालियों को साफ करा दिया होता तो लोगों को इस परेशानी का सामना न करना पड़ता।

You May Also Like