भारत को डोकलाम विवाद पर मिला जापान का साथ

Please Share

डोकलाम विवाद पर नेपाल, भूटान, अमेरिका के समर्थन के बाद अब जानाप का समर्थन भी भारत को मिल गया है। जापान ने इशारों में कहा है कि ताकत की जोर पर जमीनी परिस्थितियों को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

जपान के राजदूत केंजी हीरामतसू ने कहा कि भारत और चाइना के बीच विवाद पर लगातार जापान नजरे बनाए हुए है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब दोनों देशों को आपसी सुलह कर लेनी चाहिए। ताकि दोनों के मध्य शांति बनी रहे।

गौरतलब है कि पिछले तीन माह से भारत और चाइना के मध्य डोकलाम को लेकर तनातनी मची हुई है। जिसपर दोनों ही देशों की सेना तैनात है और माहौल युद्धमई हो चुका है। अब देखना होगा कि क्या तमाम देशों के समर्थन के बाद और सुलह करने की सलाह के बाद भारत और चीन इस मामले को आपसी सुलह से निपटाते हैं या फिर इसका अंत युद्ध ही होगा?

You May Also Like

Leave a Reply