ICSE, ISC 2019 Result: 12वीं के टॉपर के 100 प्रतिशत अंक, ऐसे देखें परिणाम..

Please Share
देहरादून: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। खास बात ये है कि कक्षा 12वीं के दो टॉपरों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कोलकता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 100 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है।
वहीं हाईस्कूल में ऑल इंडिया टॉप करने वाली मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने 498 अंक (99.60 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं। ICSE परीक्षा में 98.54 प्रतिशत छात्र और ISC परीक्षा में 96.52 प्रतिशत छात्र हुए पास। इस साल फिर लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी।

कॉपी री-चेक करने के लिए 13 मई तक आवेदन करें

नतीजे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस के जरिये हासिल किए जा सकते हैं। काउंसिल के तहत आने वाले स्कूलों के प्रिसिंपल अपने लॉगइन पासवर्ड से काउंसिल के पोर्टल पर स्कूलों के नतीजे देख सकते हैं। छात्र काउंसिल के आधिकारिक पोर्टल www.cisce.org पर नतीजे देख सकेंगे। किसी छात्र को अपना नतीजा एसएमएस के जरिये हासिल करना है तो उसके लिए उसे अपना सात अंकों का यूनीक आईडी मैसेज में टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा। कॉपी री-चेक करने के लिए 13 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं।

You May Also Like