बागेश्वर में गुलदारों का आतंक, दहशत का माहौल, ड्रोन कैमरे की करी मांग

Please Share

बागेश्वर: जिले में गुलदारों के आतंक का भय थमने का नाम ही नहीं ले रहा। लगातार आदमखोर गुलदारों का आतंक, जिले में बढ़ता जा रहा हैं। आए दिन शाम ढलते ही गुलदारों की आमद आबादी की तरफ़ बढ़ रही है। अब तक दर्जनों गुलदारों को सीसीटीवी कैमरे में देखा जा चुका है। जिससे बागेश्वर शहर में दहशत का माहौल बना है।

गुलदारों की लगातार घटनाओं को देखते हुए वन विभाग भी अलर्ट हो चुका है। कई टीमों द्वारा गस्त दी जा रही है। साथ अब ड्रोन कैमरों से  गुलदारों पर नजर रखी जाएंगी। वन विभाग ने शासन से दो हाईटेक ड्रोन कैमरे की डिमांड रखी है। कैमरे प्राप्त होते ही गुलदारों पर कड़ी नजर रखी जयेगी। जिस इलाके में ज़्यादा गुलदार दिखेंगे उधर पिंजरा लगवाकर ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को पकड़ा जाएगा।

आपको बता दे कि इस साल यह जिला सबसे अधिक गुलदारों के अटैक व घटनाओं वाला जिला बन चुका हैं। वहीं आदमखोर गुलदारों ने ज़िले में इस साल 2018  में अब तक  6 मासूमों को अपना निवाला बना चुकें हैं।

You May Also Like