हाईकोर्ट के निर्देशों पर प्रशासन सख्त, छोटे व्यापारी पर चला सरकारी डण्डा

Please Share

रूद्रप्रयाग: अवैध अतिक्रमण के नाम पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में फिर से सरकारी डण्डा चल पड़ा है। इस बार भी प्रशासन के निशाने पर सिर्फ महज फेरी, फड व छोटे व्यापारी है। हर बार सरकारी कायदे कानूनों के जरिये बेरोजगारों को ही फिर से बेरोजगार बनाया जाता है और बडे पैमाने पर हो रहे सरकारी अतिक्रमण की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, ऐसे में प्रशासन की दोगली कार्यवाही से जनता खासे परेशान है।

नगर में पालिका द्वारा अनेक जगहों पर अवैध अतिक्रमण किये जा रहे हैं, जिससे यातायात संचालन में भी कई बार दिक्कतें आ रही हैं। यहां नये बस अड्डे के पार्किंग स्थल पर तमाम अप्रयोज्य सामाग्री के ढेर लगाये गये हैं, जिससे लोगों को पार्किंग में काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि प्रथम चरण में यातायात संचालन के लिए नालियों के उपर हो रखे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। और शीघ्र ही ऑल वेदर रोड कटिंग के जरिये स्थाई अतिक्रमण को भी हटा दिया जायेगा। वहीं पालिका द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी टाल मटोली करते नजर आए। उन्होंने कहा कि पालिका के अतिक्रमण को दूसरे चरण में देखा जाएगी। हाईकोर्ट के निर्देशों पर जिला प्रशासन पुलिस व नगर पालिका हरकत में तो नजर आ रही है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही सिर्फ छोटे व्यापारियों पर ही क्यों की जा रही है।

You May Also Like