हेली सेवाओं में ब्लैक टिकटिंग मामला पुलिस महानिदेशक ने एसपी रुद्रप्रयाग, हरिद्वार व देहरादून को सौंपा

Please Share

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हेली सेवाओं में यूटीआर हैलीपैड पर ऑफ लाइन ब्लैक टिकटिंग का मामला प्रकाश में आया है। तय किराये के बाद भी यात्रियों से 80 हजार रुपये की मांग की गयी, जिसमें पुलिस ने 50 हजार रुपयों के साथ एक एजेन्ट को गिरफ्तार कर लिया है, तो एक अन्य अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा है। वहीं पुलिस महानिदेशक ने ठगी की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी रुद्रप्रयाग के साथ ही एसपी नगर हरिद्वार व देहरादून को जांच सौंप दी है।

मामले के अनुसार, विशाखापटनम के 33 सदस्यीय तीर्थ यात्रियों ने एसवी टूर एण्ड ट्रेवल्स के मालिक विजय सिंह राणा एजेन्ट प्रताप बैंकटा सुब्रमण्यम द्वारा यात्रियों से अतिरिक्त 80 हजार रुपये की मांग की गयी। तीर्थयात्रियों द्वारा पहले से ही टिकटों के दो लाख तीस हजार रुपये जमा करवाये गये थे। बावजूद इसके तीर्थयात्रियों से 80 हजार रुपये की और मांग की गयी, जिसमें 50 हजार रुपये तीर्थयात्रियों द्वारा दिये जा चुके थे। मामले की भनक लगते ही एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की गयी और प्रताप बैंकटा को 50 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य अभियुक्त विजय सिंह राणा मौके से फरार हो गया। वहीं नागरिक उडयन विभाग ने पुलिस महानिदेशक को इसकी शिकायत की है, जिस पर एसपी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित कर दी है, जो मामले की पूरी जांच करेंगे और टिकट ब्लैकिंग मामले में हैली कम्पनी की भूमिका की भी जांच करेंगे।

You May Also Like