हथियारों की साइट्स हुई गायब, जांच में जुटी पुलिस

Please Share

पिथौरागढ़: ज़िले के मिलम रूट में आईटीबीपी के हथियारों की साइट्स गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते 17 मई को मिलम से पिथौरागढ़ लौटते वक्त पोर्टर की लापरवाही से 14 हथियारों की साइट्स गहरी खाई में जा गिरी थी। जिसके बाद आईटीबीपी मुनस्यारी के चौकी प्रभारी जगदीश चन्द्र ने बीते रोज राजस्व पुलिस को इस मामले की तहरीर दी है।

तहरीर में 14 हथियारों की साइट्स लापता होने की बात कही गई है। जिसमे 6 इन्सास राइफल साईट, 5 इन्सास एलएमजी साईट और 51 एमएम के 3 मोर्टार साईट शामिल थी। इसके अलावा तहरीर में बताया गया कि पोर्टर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण पीठ पर रखे हथियारों के साइट्स खाई में जा गिरे। वहीं पिथौरागढ़ के डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 लापता हथियारों की साइट्स में से 11 बरामद की जा चुकी हैं, जबकि 3 साइट्स की तलाश के लिए आईटीबीपी के साथ राजस्व पुलिस मौके पर है।

हैलो उत्तराखण्ड न्यूज के लिए

पिथौरागढ़ से मनोज चंद्र की रिपोर्ट

You May Also Like