गुलदार के आतंक से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन को दी खुली चेतावनी

Please Share

बागेश्वर: जनपद के गरूड़ तहसील के हरीनगरी में आदमखोर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां गुलदार ने दो मासूमों समेत 3 महिलाओं को अपना निवाला बना डाला। वहीं गुलदार के आतंक से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में जिलाधिकारी को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा 2 तारीख तक गुलदार को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो पूरा गांव इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा। वहीं ग्राम प्रधान हरीनगरी का कहना है कि गुलदार के आतंक से लोगों का खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है। वहीं उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अब जल्द ही बच्चों के स्कूल खुलने वाले है, लेकिन गुलदार के आतंक से लोगों में डर बना हुआ है। वहीं वन विभाग भी ये पुष्टी कर चुका है कि क्षेत्र में 5 से 6 गुलदार हैँ।

You May Also Like