गुलदार के आतंक से दहशत में ग्रामीण, प्रशासन ने दिए गुलदार को मारने के निर्देश

Please Share

बागेश्वर: जनपद में आए दिन गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार आए दिन लोगों को अपना निवाला बना लोगों में दहशत फैला रहा है। गुलदार ने तीन मासूम बच्चों को अपना निवाला बनाया है। गुलदार के आतंक से लोग इतने दहशत में है कि अब उनका घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

हाल ही में गुलदार ने एक आठ साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुलदार को मारने की मांग की लेकिन प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के जरिये प्रशासन से अपना गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों का कहना है गुलदार के आतंक से उनका कहीं भी आना जाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द गुलदार को मार गिराए। वहीं विपक्षी जन नेताओं ने भी प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रशासन और सत्ता दल के लोग केवल भाषण तक ही सीमित रह जाते है। उन्होंने कहा कि गांव में पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें गुलदार ने कई लोगों को अपना निवाला बनाया है। लेकिन बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आया है। वहीं ग्रामीणों का गुस्सा देख अब प्रशासन नींद से जागा है। प्रशासन ने वन विभाग के आग्रह पर गुलदार को मारने के निर्देश दे दिए हैं।

 

You May Also Like