डेयरी की आड़ में काटे जा रहे थे गोवंश

Please Share

देहरादून: सहस्रधारा रोड स्थित विकास कॉलोनी में डेयरी की आड़ में गोवंश को काटने का धंधा चला रहा था। पुलिस ने डेयरी में चल रहे इस गारेख धंधे का खुलासा किया है। हालांकि पुलिस डेयरी संचालक का गिरफ्तार नहीं कर पाई। वह छापेमारी की भनक लगते ही मौक से फरार हो गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

गढ़वाल मंडल के गोवंश प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल जोशी ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर विकास कॉलोनी स्थित एक घर में डेयरी में छापा मारा। मौके पर पड़ताल की तो जमीन पर कई जगहों पर खून के धब्बे मिले। डेयरी में कई ऐसी दवाएं भी मिलीं, जिनका प्रयोग खून और अन्य सड़न की बदबू दबाने के साथ ही गायों की बेहोशी के लिए किया जाता है। पुलिस ने मौक से गोवंश काटने में उपकरण और कई प्रकार की दवाएं बरामद कर सील कर दी। आरोपी मोहम्मद इसरायल के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

You May Also Like

Leave a Reply