सेना द्वारा गोल्फ ग्राऊण्ड में प्रवेश पर पाबंदी का मामला पहुंचा डीएम दरबार में

Please Share

रानीखेत: जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरूवार को रानीखेत में जनता दरबार लगाया। जिसमें लगभग 38 समस्याऐं डीएम के सामने रखी गई। इनमें पानी और सड़क से समबन्धित समस्याऐं ही ज्यादा थी।

वहीं जिलाधिकारी ने एसडीएम स्तर तक ही समस्याओं को निपटानें को और अधिकारियों से सभी मामलों को गम्भीरता से लेने को कहा। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने रानीखेत की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि रानीखेत का विश्व प्रसिद्ध गोल्फ ग्राऊण्ड है। यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। सेना द्वारा इसे ट्रेनिंग ऐरिया बताकर घूमने को लेकर पाबंदी लगा दी जाती है।

डीएम ने कहा कि जनता दरबार में जो भी समस्याऐं रखी गई हैं उनका समाधान रानीखेत में ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक कूड़े की व्यवस्था और दूसरा महिला सशक्तिकरण को लेकर उनका फोकस है। उन्होंने कहा कि पानी को लेकर भी काफी समस्याऐं हैं जिसको निपटाने के लिए जल निगम को निर्देश दे दिए हैं।

You May Also Like