जॉर्ज एवरेस्ट को जाने वाला रास्ता खुला, पर्यटकों को हो रही थी परेशानी

Please Share

मसूरी: शहर स्थित जॉर्ज एवरेस्ट में हर दिन पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। साल में करीब लाखों लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले मसूरी के हाथी पांव क्षेत्र में स्थित पर्यटक स्थल जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस के लिए जाने वाला रास्ता किसी निजी व्यक्ति द्वारा बंद कर दिया गया था जिस कारण जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस जाने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

वहीं मामले की सूचना मिलने पर नगर पालिका मसूरी के अधिकारीयों और कर्मचारियों अधिशासी अधिकारी एमएल शाह के नेतृत्व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे, जिसके बाद उन्होंने बंद रास्ते को खुलवाया। रास्ता खुलने के बाद अब एक बार फिर जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस को जाने वाला मार्ग सुचारू हो गया है। इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा की यह मार्ग विगत वर्षों से नगर पालिका और पीडब्लूडी द्वारा मेन्टेन किया जाता है, और हर साल लाखों सैलानियों का यहां ले आवागमन होता है, इसलिए इस रास्ते को बंद करने नहीं दिया जाएगा।

 

You May Also Like