गैस होम डिलीवरी के घोटाले में उपभोक्ताओँ का पैसा लौटाने की मांग

Please Share

बागेश्वर: जिले में कुछ महीने पूर्व गैस होम डिलीवरी के घोटाले को लेकर प्रशासन द्वारा कार्यवाही न होने पर उपभोक्ता एवं छात्र संघ पदाधिकारी भड़क गए हैं। उन्होंने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का घेराव किया।

दरअसल, कुछ महीने पूर्व जिले में गैस होम डिलीवरी का घोटाला सामने आया था। इस घोटाले को लेकर छात्रों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर आंदोलन किया था। छात्रों ने आंदोलन के जरिए केएमवीएन और प्रशासन तक घोटाले की बात पहुंचाई। मामले को लेकर उच्चाधिकारियों ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नौ लाख 37 हजार 500 रुपये भरपाई के आदेश तो दे दिए। लेकिन छात्रों और पदाधिकारी ने इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए उपभोक्ताओं का पैसा वापस लौटाने के मांग की है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया की मामले की पूरी रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को भेजी जा चुकी है। साथ ही उपभोक्ताओं के पैसों की रिकवरी मांग आयुक्त कार्यालय नैनीताल भिजवा दी जाएगी।

You May Also Like