देहरादून: गाड़ी चेकिंग कराने के बहाने बदमाशों ने ठगे महिला से लाखों की नगदी व सामान

Please Share

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत वादी सुभाष डबराल पुत्र राजेंद्र प्रसाद डबराल निवासी लेन नंबर 1 मोथरोवाला विष्णुपुरम देहरादून  ने सूचना अंकित कराई कि रविवार को करीब 7 बजे  मेरी दीदी लता देवी पुरानी बायपास हरिद्वार रोड से ऋषिकेश जाने हेतु एक सलेटी रंग की गाड़ी में बैठे। कुछ दूर जाने पर उन लोगों द्वारा बताया गया कि आगे चेकिंग चल रही है। आपके पास जो भी समान है वह हमारे पास दे दो।

इस पर मैंने अपने पास से 1 लाख 65 हजार रूपये एवं एटीएम कार्ड उनको दे दिये। उन लोगों ने मेरे रुपयों एटीएम कार्ड को एक लिफाफे में डाल कर  मेरे बैग में डाल दें। जैसे हम डोईवाला के पास पहुंचे तो उन लोगों ने कहा कि हम गाड़ी चेक करवा कर आते हैं। आप आगे पैदल चलो कुछ देर बाद हमने गाड़ी का इंतजार किया तो गाड़ी हमें नहीं मिली। इस पर मुझे शक हुआ और मैंने बैग में रखे लिफाफे को चेक किया तो वह खाली था। उक्त व्यक्तियों द्वारा हमारे साथ ठगी की है। इस सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

You May Also Like