फ्यूल लीकेज के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 150 यात्री सवार

Please Share

नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट को शनिवार रात कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। यह फ्लाइट बैंकॉक से नई दिल्ली आ रही थी, जिसमें 150 यात्री सवार थे। दरअसल, फ्लाइट संख्या AI-335 जब हवा में थी, तभी अचानक उसके राइट विंग से लीकेज शुरू हो गया, जिसके बाद पायलट ने कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हालांकि, इस दौरान एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके।

जानकारी के मुताबिक, विमान के भारतीय सीमा में घुसते ही विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का पता लगा। जिसके बाद उसने कोलकाता एयरपोर्ट पर संपर्क साधा और विमान की लैंडिंग कराई। इस दौरान एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी।

You May Also Like