फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ देखने पहुंची केंद्रीय रक्षा मंत्री

Please Share

नई दिल्ली: फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। रविवार को बेंगलुरु के सेंट्रल स्प्रिट मॉल में केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्व सैन्यकर्मियों के साथ इस फिल्‍म को देखने पहुंची। इस मौके पर उन्‍होंने फिल्‍म से जुड़े किरदारों की तारीफ भी की।

निर्मला सीतारमण ने सेना दिवस के मौके पर फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम से मुलाकात की थी। इस दौरान आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे। भारतीय सेना के 71वें स्थापना दिवस पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के आवास पर ‘एट होम’ का आयोजन किया गया था, जहां फिल्म के कलाकार रक्षा मंत्री से मिले। इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे। फिल्म में अजित डोभाल का किरदार परेश रावल निभा रहे हैं।

गौरतलब है कि यह फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ भारत के द्वारा की गई सर्ज‍िकल स्ट्राइक पर आधारित है। 18 सितंबर 2016 को उरी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे, ज‍िसके जवाब में भारतीय सेना ने पाक‍िस्‍तान में सर्ज‍िकल स्ट्राइक की थी। फ‍िल्‍म उसी रात की कहानी को पर्दे पर लेकर आई है।

You May Also Like