एक साल पहले ही राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे, ये जीत उन्हें समर्पित: सचिन पायलट

Please Share

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने लगे हैं। राजस्थान में कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ी बढ़त बना ली है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच रुझानों में कड़ा मुकाबला दिख रहा है। तेलंगाना में टीआरएस आगे चल रही है।

इन्ही रूझानों के बीच राजस्थान में सीएम उम्मीदवार माने जाने वाले सचिन पायलट ने इस जीत को पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का आशीर्वाद कहा है। सचिन पायलट ने कहा कि रूझानों से स्पष्ट हो गया कि राजस्थान में कांग्रेस की जीत पक्की है लेकिन फिर भी मैं यहीं कहूंगा कि हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए। आज का दिन बेहद निर्णायक है, आज से एक साल पहले ही राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे, इसलिए आज की जीत उन्हें भी समर्पित है।

सीएम पद की दावेदारी पर सचिन पायलट ने कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं है, ये फैसला पार्टी के आलाकमान और पार्टी के विधायक मिलकर करेंगे, हम जनता के आभारी हैं, जिन्होंने हम पर भरोसा जताया, हम वादा करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

You May Also Like