एक परीक्षार्थी के लिए सेंटर पर लगा दिए 11 कर्मचारी, 200 स्टूडेंट्स की कर दी गई छुट्टी

Please Share

राजकोट: गुजरात में एसएससी और एचएससी बोर्ड परीक्षा चल रही हैं। यहां पड़धरी स्थित सत्यम शैक्षणिक संकुल में 12वीं कक्षा सामान्य प्रवाह दौरान अजीब व्यवस्था देखने को मिलीं। यहां एक छात्र के लिए 11 कर्मचारी तैनात कर दिए गए। उस छात्र का एसपी एन्ड सीसी विषय का पेपर था।

जानकारी के अनुसार, इस एक छात्र के लिए सरकारी प्रतिनिधि, केंद्र संचालक, सुपरवाइजर, क्लर्क, पीऑन और पुलिस समेत 11 कर्मचारी को ड्यूटी पर लगा दिया गया और स्कूल के 200 विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गई थी।

वन इंडिया के मुताबिक, पड़धरी में कुल चार परीक्षा केन्द्र कार्यरत हैं। ऐसे में इस एक छात्र को दूसरे किसी भी केन्द्र में शिफ्ट करना जरुरी था। जिससे सिर्फ एक सुपरवाइजर के अलावा बाकी 10 लोगों का समय और वेतन बचाया जा सकता था। इतना ही नहीं, सत्यम शैक्षणिक संकुल में अभ्यास करने वाले 200 विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य भी नियमित रूप से हो सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब इलाके में चर्चा हो रही हैं कि किस तरह व्यवस्था का दुरुपयोग होता है।

You May Also Like