ड्यूटी से गायब चल रहे डॉक्टरों को नोटिस जारी, विभाग ने दिया एक हफ्ते का समय

Please Share

रुद्रप्रयाग: जनपद में इन दिनों डॉक्टरों की भारी कमी चल रही है, जिससे यहां आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर यहां जिले के विभिन्न अस्पतालों में ज्वाइन कर चुके 13 डॉक्टर वर्ष 2016 से अभी तक ड्यूटी से गायब हैं। तो हाल ही में जिले को 19 डॉक्टर मिले थे जिनमें से 8 ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। जिसकी वजह से अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी होने से मरीजों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अब इन 13 डाक्टरों को अंतिम चेतावनी नोटिस देकर उनकी सेवाऐं समाप्त करने का नोटिस भेज दिया है। विभाग ने ड्यूटी से गायब चल रहे सभी डॉक्टरों को एक हफ्ते का समय दिया है। जिसके बाद इन डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी और फिर पद रिक्त हो जायेंगे। जिसके बाद विभाग द्वारा शासन से अन्य डॉक्टरों की मांग की जाएगी।  बता दें कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाने के लिए 96 चिकित्सकों के पद सृजित हैं, लेकिन यहां पर महज 58 चिकित्सक ही कार्यरत हैं। ऐसे में यात्रा का अतिरिक्त दबाव यहां बना रहता है जिसके चलते जिले के अस्पताल रैफर सेन्टरों के अलावा कुछ भी काम नहीं करते हैं। वहीं मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. झा ने बताया कि पूरे प्रदेश में चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से डॉक्टर यहां आने को तैयार नहीं हैं, जिससे जो चिकित्सक यहां मौजूद हैं उन्हीं से कार्य लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी को लेकर निदेशालय से लगातार पत्राचार किया जा रहा है, औऱ जैसे ही जिले को नये डॉक्टर मिलते हैं, उन्हें आवश्यक्ता के आधार पर तैनाती स्थलों पर भेजा जायेगा।

You May Also Like