दुर्गम क्षेत्रों में भी 3जी सेवाओं को दुरुस्त करेगा बीएसएनएल

Please Share

रानीखेत: बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन का अधिवेशन शनिवार को दूरभाष केन्द्र रानीखेत में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे सभी कर्मचारियों ने अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान अल्मोड़ा से आये महाप्रबन्धक एके गुप्ता से पूछे सवाल पर बीएसएनएल के लिये बताया कि, हमारे द्वारा सभी जगहों पर बीएसएनएल की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि जितने भी क्षेत्रों में बीएसएनएल के सिग्नल कम हैं वहां पर नेटवर्क को सुधारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही डाटा सेवाओं के साथ-साथ 3जी सेवाओं को भी सभी दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों को हर तरह की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि करीब 30 जगहों पर 3जी सेवाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

You May Also Like