ड्राई डे पर पिला रहे थे शराब, दो रेस्त्रां मालिकों पर मुकदमा दर्ज

Please Share

देहरादून: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर 48 घंटे का ड्राई डे घोषित किया है। इसके बावजूद राजधानी दून में दो रेस्त्रां ‘बीयर टेल्स’ और ‘द मब’ में शराब परोसी जा रही थी। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि शराब के स्टॉक को जब्त कर लिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय के मुताबिक 11 अप्रैल को मतदान को देखते हुए मंगलवार शाम पांच बजे से गुरुवार शाम पांच बजे तक ड्राई-डे घोषित किया गया है। इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न टीम गश्त पर थी। इसी दौरान राजपुर रोड पर बियर टेल व मॉब रेस्त्रां में शराब पिलाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक सुजात हसन व अन्य कार्मिकों ने पाया कि न सिर्फ वहां आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए शराब पिलाई जा रही थी, बल्कि रेस्त्रां के पास शराब पिलाने का लाइसेंस भी नहीं था। दोनों रेस्त्रां संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही भविष्य में इनको लाइसेंस भी नहीं मिलेगा। जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार बुधवार को भी जांच अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा शराब तस्करी पर भी नज़र रखी जा रही है।

You May Also Like