टेंट लगाकर दूरबीन से ईवीएम की निगरानी कर रहे दल, उत्तराखंड में चौकसी

Please Share

नई दिल्ली: ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका के बीच राजनीतिक दल कड़ी चौकसी बरत रहे हैं। मेरठ में स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए विपक्षी दलों के समर्थक टेंट लगाकर दिन में सीसीटीवी कैमरों से और रात में दूरबीन से निगेहबानी कर रहे हैं। दरअसल, विपक्षी दलों को अंदेशा है कि ऐन वक्त पर ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है।

जनकारी के मुताबिक, मेरठ में महागठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के समर्थकों ने स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए कताई मिल के गेट पर टेंट लगा रखा है। इसमें दो एलईडी स्क्रीन लगी हैं। दोनों पर स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड आती है। अगर यह बंद हो जाती है तो समर्थक तत्काल चुनाव अधिकारी से बात करते हैं। मालूम हो कि प्रशासन ने प्रत्याशियों को सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड देखने की अनुमति दे रखी है। स्ट्रांग रूम के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वे दूरबीन का सहारा ले रहे हैं। समर्थकों के पास दिन और रात में दोनों तरह के विजन के लिए दूरबीन उपलब्ध हैं। वहीँ देहरादून में भी कांग्रेस ने पोलिंग एजेंट को हिदायत दी कि वे टेबल छोड़कर न जाएं। छोटी-सी चूक नुकसानदायक होगी।

You May Also Like