हरिद्वार पहुंचे अमित शाह ने साधु संतों से की मुलाकात, भाजपा की नीतियों को प्रचारित करने की संतो से की अपील

Please Share

देहरादून:आगामी 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूरी तरह से जुट गए हैं। जम्मू दौरे के बाद आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने हरिद्वार में साधु संतों और धार्मिक संस्थाओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय  भट्ट के साथ अमित शाह ने यहां पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में डॉक्टर प्रणव पंड्या से मुलाकात की और भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी और जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की। इस मौके पर अमित शाह ने साधु संतों से मिलकर भाजपा की नीतियों को प्रचारित करने की अपील की।

भाजपा 2019 का किला फतह करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि खुद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी से अपनी कमर कस के अखाड़े में उतर चुके हैं अब यह देखने वाली बात होगी कि साधु संतों की ओर से मिल रहे आश्वासन पार्टी को क्या आने वाले चुनाव में पूर्व के चुनाव की तरह फायदा पहुंचा पाएंगे।

You May Also Like