हरिद्वार डीएम दीपक रावत का छापा, नौ स्टॉन क्रेशर सीज

Please Share
-अरुण कश्यप
हरिद्वार: आज खनन कारोबारियों में उस वक्त हडकंप मच गया, जब डीएम दीपक रावत ने  भोगपुर एवं बाडीटीप में स्थित स्टोन क्रेशर पर औचक छापामारी की गई। इस दौरान मां गंगा, एस.एस. स्टोन क्रेशर, अवनि स्टोन क्रेशर, गणेश, महालक्ष्मी, महादेव, शिवा, तेजस, वजीर स्टोन क्रेशर सहित कुल 9 स्टोन क्रेशर सीज किये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि, जिला प्रशासन व पुलिस की चुनाव में व्यस्तता का लाभ उठाकर अवैध खनन के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि, अभी तक उनके कार्यकाल में लगभग 30-35 स्टोन क्रेशर अवैध खनन में सीज किये गये हैं और 74-75 करोड़ की धनराशि क्रेशर संचालकों पर आरोपित की जा चुकी है। साथ ही एसडीएम व तहसीलदार द्वारा अन्य कई स्टॉन क्रेशरो पर छापेमारी की गई।

You May Also Like