धूमधाम व सदभाव पूर्वक मनाई गई ईद

Please Share

मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी में ईद का पर्व बडी धूमधाम व सदभाव पूर्वक मनाया गया। बडी तादात में नवाजियों नें लन्ढौर, कुलडी और किताब घर की मस्जिदों में नवाज अदा की और राष्ट्र की तरक्की के लिये दुआ मांगी। तदोपरांत लोगों ने एक दुसरे को गल्ले लगाकर शुभकामनायें व बधाइयाँ दी है। इस मौके पर नवाजी दानिश ने कहा कि मसूरी सदियों से ही सौहार्द और भाईचारे के लिये जानी जाती है। यहाँ हिन्दु-मुस्लमान का आपसी सम्बध इतना प्रगाढ है कि कभी किसी भी समुदाय को भेदभाव महशूस ही नही होता। इस अवसर पर सभाषद सुशील अग्रवाल ने सभी को ईद की सुभकामनाये दी और कहा कि मसूरी में हर वर्ग का त्योहार सभी धर्मो के लोगों द्वारा मिलकर मनाया जाता है।

You May Also Like