देहरादून: एक साल से फरार चल रहा धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: राजधानी देहरादून में कोतवाली विकास नगर में एक साल से फरार चल रहा धोखाधड़ी का आरोपी  गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपी ने बीते वर्ष माउंटेन कंस्ट्रक्शन का एक फर्जी अधिकार पत्र तैयार कर करीब एक लाख रूपए की ठगी कर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने देहरादून आईएसबीटी बस अड्डे से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार सुरेश चंद यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी आशीर्वाद एंक्लेव, बल्लूपुर रोड, ने कोतवाली विकास नगर में लिखित तहरीर देकर बताया कि मोहम्मद सलमान पुत्र शुजात हुसैन निवासी जलालाबाद ने  उत्तर प्रदेश द्वारा उनकी कंपनी मेसर्स माउंटेन कंस्ट्रक्शन का फर्जी अधिकार पत्र बनाकर उनके डॉलीपुर, विकास नगर, देहरादून की भूमि को सुधीर मालिक पुत्र इलम सिंह निवासी सेक्टर 34a चंडीगढ़ एवं समीर कामयाब पुत्र इसराइल निवासी इंद्रलोक कॉलोनी ,माजरा को 3 करोड़ रुपए में बेच दी।

इतना ही नहीं आरोपी ने संजय घई और सुरेश चंद यादव के पार्टनरशिप वाली कंपनी m/s माउंटेन कंस्ट्रक्शन का एक फर्जी अधिकार पत्र तैयार कर फर्म के स्वामित्व वाली ढलीपुर स्थित 65 बीघा जमीन का एक विक्रय पत्र 3 करोड़ रुपये में समीर कामयाब एवं सुधीर मलिक के साथ बना दिया । जिसके आधार पर एक लाख रुपए बतौर बयाना लेकर फरार हो गया था। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस में जुटी थी कि जांच में पत कोतवाली विकास नगर मेंधारा 420, 467, 468, 471 ,506, 120 बी आईपीसी बनाम मोहम्मद सलमान आदि पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजिकृत होने के पश्चात से ही मोहम्मद सलमान लगातार फरार चल रहा था एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त मोहम्मद सलमान दुबई भाग गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली विकास नगर देहरादून द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। करीब एक साल बाद आरोपी को आईएसबीटी बस अड्डा, देहरादून से गिरफ्तार किया गया, जिसे कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया गया।

You May Also Like