दोड़ो-जीतो खेलो, विजेताओं को मिली स्कूटी

Please Share

बागेश्वर: देहरादून में खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में बागेश्वर के तीन युवाओं ने पहला स्थान हासिल किया। जिला मुख्यालय में विजेताओं के पहुंचने पर आयोजित समारोह में इन युवाओं को जिला प्रशासन ने स्कूटी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने युवाओं से और अधिक मेहनत कर खेल की दिशा में जिले और देश का नाम विश्वस्तर पर रोशन करने के लिये प्रेरित किया।

राज्य स्तरीय 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बागेश्वर जिले से छह खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल महाकुंभ के तहत आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बागेश्वर ब्लाक से पिंकी टंगड़िया, कपकोट ब्लाक से पंकज गड़िया और गरूड़ ब्लाक से संध्या ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया। जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी ने खेल प्रतिभाओं से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार प्रदेश स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में जिले की दो बालिकाओं और एक बालक ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने प्रतिभाओं को सम्मानित करने के बाद उन्हें स्कूटी की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि वे आगे भी खूब मेहनत और लगन से काम करें और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।

You May Also Like