दक्षिण पुलवामा में मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट कर्नल समेत तीन जवान घायल

Please Share

पुलवामा: पुलवामा में मुठभेड़ जारी है। लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 3 जवान हुए घायल हुए हैं। जबकि कल देर रात से चल रही मुठभेड़ में 4 जवान पहले ही शहीद हो चुके हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान साउथ कश्मीर के डीआईजी घायल हो गए हैं। उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दसूरी और हमले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। ममता बनर्जी ने हमले को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने एक शहीद की बेटी को डाॅक्टर बनने की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने और पूरी मदद करने का एलान किया है। देशभर में पुलवामा में अब तक हुए हमलों को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

उत्तराखंड के शहीद जवान मेजर चित्रेश बिष्ट का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंमित संस्कार कर दिया गया। इस बीच एक और मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की शहादत की खबर से पूरा उत्तराखंड और देश गमगीन है। लोगों में इस हमले को लेकर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है।

You May Also Like