ठेकेदारों की महापंचायत ने सीएम रावत को बताया असफल, दी कड़ी चेतावनी

Please Share

रुद्रप्रयाग। प्रदेश के ठेकेदारों ने अपनी लडाई लडने के लिए अलग से राज्य स्तरीय संगठन का गठन कर दिया है। रुद्रप्रयाग में हुई राजकीय पंजीकृत ठेकेदारों की महापंचायत में संयोजक मण्डल का गठन कर लिया गया है और शत्रुघन सिंह नेगी को प्रदेश संयोजक घोषित कर दिया है।

जल्दी ही प्रदेशभर के जिलों में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी और संगठन पूरी तरह से अस्तित्व में आ जायेगा। ई टेण्डिरिंग समेत निविदा के मूल्यों में कमी करने की मांगों को लेकर आयोजित ठेकेदार संघ के पहले अधिवेशन में सरकार को कडी चेतावनी दी गयी है। ठेकेदारों का कहना है कि सरकार ने ई टेण्डर को वापस नहीं लिया तो प्रदेशभर के ठेकेदार 10 दिनों के बाद पूरे राज्य में निर्माण कार्यों का विरोध करेंगे। साथ ही ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि सरकार अगर नहीं मानी तो आॅलवेदर रोड का कार्य भी नहीं होने देंगे। वहीं ठेकेदारों ने सूबे के मुख्यमंत्री को एक असफल सीएम बताया और चेतावनी दी कि अगर ठेकेदारों को बेरोजगार करने की शाजिश बन्द नहीं की गयी तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे। महापंचायत में गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल के कई पंजीकृत ठेकेदार मौजूद थे।

You May Also Like

Leave a Reply