कांग्रेस ने सीएम से की अतिक्रमण अभियान में भेदभाव की शिकायत, निकाय चुनाव को समय पर कराये जाने की मांग

Please Share

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेतागणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर, प्रदेश में बिना जनसुनवाई के किये जा रहे अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के विरोध, सूबे में निकाय चुनाव को समय पर कराये जाने की मांग के साथ विभिन्न जनसमस्याओं पर पार्टी का पक्ष रखते हुए सकारात्मक कार्यवाही का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमन्त्री से टीहरी, देहरादून समेत राज्य में चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में किये जा रहे भेदभाव की शिकायत की व अभियान में मानवीय मूल्यों का ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को देने की मांग की।

प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर व केहरि गांव में अतिक्रमण में उजड़े लोगों के पुनर्वास की मांग की व साथ ही अतिक्रमण में चिन्हित निर्माणों के ध्वस्तिकरण के बाद बचे हुये निर्माणों की मरम्मत की अनुमती प्रदान किये जाने की मांग की। साथ ही धस्माना ने सीएम से मांग की है कि, जिन लोगों के रजिस्ट्री वाले निर्माण तोड़े गये हैं,  उनको मुआवजा दिया जाय।

You May Also Like