निकाय चुनाव की तैयारी में कांग्रेस

Please Share

अल्मोड़ा: निकाय चुनाव की तारीखों का भले ही एलान ना हुआ हो, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने निकाय चुनावों को लेकर अपनी तैयांरियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। निकाय चुनाव के तहत दमदार प्रत्याशियों के चयन की रायशुमारी के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक हेमेश खर्कवाल और रमेश चंद्र पांडे अल्मोड़ा कांग्रेस कार्यालय अल्मोड़ा पहुंचे। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की। जबकि पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की नब्ज टटोली।

बैठक और रायशुमारी के दौरान कांग्रेस में दावेदारी को लेकर आपस में ही मनमुटाव देखने को मिला है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मनमुटाव के चलते सवाल यह उठ रहा है कि कांग्रेस कैसे चुनाव जीत पाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक के सामने अपनी बात रख पार्टी पर ही कई सवाल खडे कर दिए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व के चुनाव में देखा गया है कि जब पार्टी किसी भी प्रत्याक्षी को सिंबल देकर चुनाव लड़ाती है तो कार्यकर्ता चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए पंहुचते ही नही हैं। देखा गया है कि कार्यकर्ता बिना वजह बहाना बना कर प्रचार प्रसार से दूरी बना लेते हैं, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है। जीत के बाद किसी भी कार्यकर्ता का कोई भी काम नहीं होता है। मीडिया से बात करते हुए पर्यवेक्षकों ने कहा कि रायशुमारी के बाद रिपोर्ट हाईकमान को दी जाएगी। साथ ही कांग्रेस की जीत का दावा भी किया है।

You May Also Like