पीएम के पकौड़े वाले बयान पर तंज

Please Share

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में कहा कि यदि पकौड़े बेचना भी नौकरी है तो फिर भीख मांगने को रोजगार के विकल्प के तौर पर देखना चाहिए।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले कहा था कि  ‘अगर एक आदमी पकौड़े बेचता है और शाम को 200 रुपये लेकर घर पहुंचता है तो क्या उसे रोजगार माना जाएगा या नहीं?’

प्रधानमंत्री के इस बयान पर का सोशल मीडिया पर जम कर मजाक बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर तंज कसा था। हार्दिक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि केवल एक चायवाला  ही बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह दे सकता है, अर्थशास्त्री ऐसा सुझाव नहीं दे सकता हैं।

You May Also Like

Leave a Reply