मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र पर सवाल उठाने वाले विधायक से जवाब तलब, हो सकती अनुशासनात्मक कार्यवाही

Please Share

अल्मोड़ा: बसपा विधायक के घर में आयोजित शादी समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जाने पर पार्टी के ही विधायक द्वारा सवाल उठाने पर भाजपा के अंदर घमासान जग जाहिर हो गया है। इस मामले पर अल्मोड़ा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि, विधायक का यह बयान गैर जरुरी है, साथ ही उन्होंने कहा कि, इस तरह के बयान देने वाले विधायकों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहीं भी आ-जा सकते हैं। विधायकों ने जिस भाषा शैली का प्रयोग किया है, वह अनुशासनहीनता है। उक्त विधायक से इस सम्बन्ध में जवाब माँगा गया है, संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री के शनिवार को बसपा विधायक के बेटे की  शादी समारोह मे शामिल होने पर उन्ही के विधायकों ने सवाल खड़े कर दिये थे। भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा था कि, मुख्यमंत्री के पास बसपा विधायक के बेटे की शादी में शामिल होने का समय है, लेकिन  उनके पास आर्य समाज के सम्मेलन में शामिल होने का समय नहीं है। उन्होने कहा कि ऐसा करके मुख्यमंत्री संगठन और सरकार को क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होने कहा कि, चंद लोगों को छोड़कर कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है। हऱिद्वार में दो कार्यक्रमों में गैर-हाजिर रहकर विधायकों को अपमानित करने का आरोप भी लगाया।

You May Also Like