पौराणिक सती कुंड पर चलाया सफाई अभियान…

Please Share

अरुण कश्यप की रिपोर्ट

हरिद्वार: मां गंगा जागृति सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज हाथों में झाड़ू थाम कर कनखल स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल सती कुंड पर सफाई अभियान चलाया, जिसके बाद सती कुंड चमचमा उठा।

संस्था के अध्यक्ष अजय जोशी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया जाता है। हमने लक्ष्य बनाया है कि साल में कम से कम दो सौ घंटे हम सफाई अभियान को देंगे।

इस बार हमने पौराणिक मान्यता को देखकर सती कुंड को भी पूरी तरह स्वच्छ करने का निर्णय लिया और यहां सफाई अभियान चलाया।

वहीं उन्होंने बताया कि इस सफाई अभियान में उनके 50 से ज्यादा कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया। सफाई अभियान में हिस्सा लेने का क्रेज भी हमारे युवा साथियों में बढ़ रहा है। कई युवा खुद बे खुद संस्था से जुड रहे हैं। मौके पर पहुंचे बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक अनुज वालिया ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मां गंगा जाग्रति सेवा दल की टीम समाज में सफाई का वो उदाहरण प्रस्तुत कर रही है व हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है।

You May Also Like