चीन युद्ध से पहले बने बेलनी पुल की हालत जर्जर, प्रशासन बना बेपरवाह

Please Share

रुद्रप्रयाग: लगता है कि, जिले में प्रशासन बडी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। यही कारण है कि दशकों पूर्व बने बेलनी पुल से लगातार अभी तक वाहनों की आवाजाही चल रही है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद  भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

चीन युद्ध से पहले बने इस पुल का बड़ा सामरिक महत्व था, बावजूद इसके प्रशासन इसे नजरअंदाज किये हुए है। लोक निमार्ण विभाग की माने, तो पुल की हालत जर्जर हो चुकी है और मेंटिनेंस के अभाव में यहाँ कभी भी बड़ा  हादसा हो सकता है।

लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रशासन बेलनी पुल को लेकर आंखें मूदें हुए है जबकि, इससे कई बार वीआईपी और वीवीआईपी भी गुजर रहे हैं। ऐसे में क्यों इन महानुभावों की नजरें इस दिशा में नहीं पड़ रही हैं, ये एक बडा सवाल है या फिर ये महानुभाव यहाँ किसी बडे हादसे होने का  इंतजार में हैं।

You May Also Like